सतगुरु बन्दीछोड़ साहिब गरीब दास जी का अवतरण
अनंत श्री विभूषित प्रात:
स्मरणीय श्री जगतगुरु बाबा गरीब दास जी महाराज का अवतरण हरियाणा प्रान्त
के जिल्हा-झज्जर , तहसील - बहादुरगढ के गाँव
छुडानी में विक्रमी संमत १७७४ (ई. सन १७१७) की वैशाख शुक्ल पूर्णिमा
को, मंगलबार के दिन, सूर्योदय से दो
महूर्त पहले, अभिजीत नक्षत्र में, क्षत्रिय कुल में, जाट जाती के धनखड
गोत्र में पिता श्री बलराम जी के घर सुभागी माता श्रीमती राणी जी की पवित्र कोख
से हुआ |