Sunday, April 30, 2017

स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज भूरीवालों का निर्वाण दिवस

प्रति वर्ष की तरह स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज भूरीवालों के निर्वाण दिवस के अवसर पर पंजाब प्रांत के पोजेवाल धाम में 29 अप्रैल से विशाल संत समागम चल रहा है जिसकी पूर्णाहुति आज 1 मई को बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी की वाणी के अखण्ड पाठ के भोग के साथ होगी. यह महा आयोजन वेदान्ताचार्य स्वामी चेतनानन्द जी महाराज भुरीवालों की सरप्रस्ती में बड़ी ही धूम धाम से चल रहा है . इस संत समागम में हमारी गरीबदासीय सम्प्रदाय के परम धाम श्री छुडानी धाम से मेहरबान साहिब श्रीमहन्त दयासागर जी महाराज भी पोजेवाल पहुंचे और संगत पर अपने अमृत्मी प्रवचनों की वर्षा की.

-------- पूर्णाहुति लाइव --------

Sunday, April 23, 2017

आदि सनातन पंथ हमारा





आदि सनातन पंथ हमारा



एक दिन शाम के समय सतगुरु गरीबदास जी महाराज अपने शिष्यों के साथ घूमते हुए उन्हें कल्याणकारी सुन्दर उपदेश दे रहे थे की उसी समय एक श्वेत बाज आकाश में उड़ते उड़ते अचानक महाराज जी के हाथ पर आ बैठा | यह देखकर सभी शिष्य आश्चर्य चकित रह गए | इस घटना का वास्तविक भेद जानने के लिए  शिष्यों में उत्सकता बढने लगी | सभी शिष्यों ने महाराज जी से पूछा की यह हिंसक बाज जो आप की कलाई पर बैठा है इस के ऐसे व्यवहार का क्या कारण है और यह बाज कौन है जो आप से इस प्रकार का  व्यवहार कर रहा है ?