Friday, March 5, 2010

भूरी को बुखार

एक समय की बात है सतगुरु ब्रह्म सागर जी महाराज भुरिवाले लुधियाना की कुटिया में आये हुए थे मुख्यद्वार के साथ कुटिया में महाराज जी का आसन लगा हुआ था एक दिन की बात है की महाराज जी को बहुत जोर का भुखार हो रहा था

महाराज सुबह से ही भूरी ओढ़े अपने कमरे में लेटे हुए थे कुछ खाया पिया भी नहीं था दोपहर को कही से चार संत आये और दीवान जी से पूछा की महाराज जी कहा है ? दीवान जी ने कहा की महाराज जी को बहुत जोर का बुखार हो रहा है संतो ने महाराज जी से मिलने की इछा परगट की दीवान जी महाराज जी के गए और कहा की हे गुरुदेव ! चार महात्मा आप से मिलना चाहते है महाराज जी ने महात्माओ को जल पान करवाने का आदेश दिया और बाद में मिलने को कह दिया