सम्राट सिकन्दर के आदेश पर एक गाय को दरबार में लाया गया। सिकन्दर ने कसाइयों द्वारा उस गाय की गर्दन को कटवा कर धड़ से अलग करा दिया और कबीर साहिब से कहा कि “कबीर तुम अगर खुदा-स्वरूप हो, खुदाई ताकत रखते हो और सर्वशक्तिमान तुम्हारा राम हर ववत तुम्हारे साथ रहता है, तो तुम इस मृत गाय को जीवित करके दिखाओ, अगर तुमने इस मृत गाय को जीवित कर दिया तो तुम्हारी सारी तकसीर माफ कर दी जाएगी वरना गाय की तरह ही तुम्हारे जिस्म के भी टुकडे कर दिए जाएंगे”।
Sunday, December 11, 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)