श्री सतगुरु ब्रह्म सागर जी महाराज भुरीवाले
वैसे तो भारत देश ही भक्ति प्रदान देश माना गया है , पर पंजाब के जिला रोपड़ की तहसील श्री आनंदपुर साहिब जो खालसा की जन्म भूमि होने के कारण अपनी अलग पहचान रखती है, वहीं इसी तहसील की गाव रामपुर पोसवाल में गरीबदासीय संप्रदाय के उच्च कोटी के महापुरष वृक्त साधू सतगुरु ब्रह्म सागर भुरीवालो की जन्मभूमि होने के कारण इस संप्रदाय के श्रदालुओ के लिए पूजनीय स्थान है |
Tuesday, February 2, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)