बन्दीछोड़ गरीब दास साहिब जी अपनी वाणी में फरमाते है कि :
उत्तम कुल कर्तार दे, द्वादश भूषण संग ।
रूप द्रव्य दे दया करि, ज्ञान भजन सत्संग ।। हे प्रभू! आप मुझे अच्छा भक्तिमय कुल दें, साथ में अपना द्वादश नाम रूपी भुषण दें । आप मुझ पर दया करके सुंदर रूप़, राम नाम का धऩ, अध्यात्मिक ज्ञान परमेश्वर का भजन और संतों का सतसंग देने की कृपा करें।