अलल पंख अनुराग है, सुन्न मण्डल रहे थीर |
दास गरीब उधारिया, सतगुरु मिले कबीर ||
अनंता-अनन्त अखिल ब्रह्मंड नायक ज्योत
सत्पुरुष सतगुरु श्री.श्री.१००८ गरीब दास जी महाराज ने श्री छुड़ानी धाम जिला झज्जर
तहसील बहादुरगढ़ हरियाणा में अवतार लिया| जब आचार्य गरीब दास जी महाराज १० वर्ष की आयु के थे तब उनको परमपिता परमेश्वर
सत्पुरुष सतगुरु कबीर साहिब जी महाराज ने दर्शन दिए थे| बात वि०सं० १७८४ फाल्गुन शु० दवाद्शी की है जब
रोजाना की तरह आचार्य गरीब दास जी महाराज गायें चराने खेतो में गए हुए थे| तब वह गायो को अपने और साथियों को
सोप कर ध्यान लगा कर एकांत में बैठ गए|