गरीब धन जननी धन भूमि धन, धन नगरी धन देश I
धन करनी धन कुल धन, जंहाँ साधू प्रवेश II
भारत की पवित्र भूमि प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों व अवतारों के लिए प्रसिद्ध हैं I जब संसार में लोग धर्म का साथ छोड़ रहे थे और अधर्म को अपना रहे थे I जब धरती पापियों के अत्याचार से कांप रही थी तब सन १७१७ में अनंता-अनन्त अखिल ब्रह्मंड नायक ज्योत सत्पुरुष सतगुरु कबीर दास जी महाराज ने आचार्य श्री.श्री.१००८ गरीब दास जी महाराज के रूप में श्री छुड़ानी धाम जिला झज्जर तहसील बहादुरगढ़ हरियाणा में अवतार लिया I